
बगहा(सेमरा): सीआरसी सेमरा शर्णाथी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पैकवलिया में शिक्षा समिति का गठन प्राधान शिक्षक मो. आजम के अध्यक्षता में CRCC रमेश मिश्र के उपस्थिति में किया गया, जिसमें वार्ड सदस्य पदेन अध्यक्ष देवी सचिव फुलेना देवी, सदस्य में राम दुलारी देवी, नईमा खातून, आयसा खातून, प्रभावती देवी, बाल संसद नितेश राम शामिल हैं.
वहीं संबोधन में मुखिया प्रेमचंद तिवारी ने बताया कि इस चुनाव से विद्यालय विकास एवं शिक्षा में गुणवत्ता पर सदस्यों को सहयोग करना चाहिए, ताकि विद्यालय में पठन-पाठन सही समय पर हो सके.
Be the first to comment