
बगहा(चौतरवा):
बगहा पुलिस जिला के बहा प्रखण्ड एक के चंदरपुर रतवल पंचायत के रतवल गांव स्थित मलंग बाबा स्थान परिसर में शुक्रवार की रात सामूहिक विवाह महोत्सव सम्पन्न किया गया. इस पुनीत पावन अवसर पर दो जोडी कुमारी कन्याओं की शादी संपन्न करायी गयी. विवाह महोत्सव के समारोह में आशीर्वाद देने के लिए गांव मुहल्ला से हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.
लोगों ने वर—वधू को असीम शुभकामना दी. सामूहिक विवाह महोत्सव के आयोजनकर्ता पंडित माधव बाबा ने बताया कि इस अवसर पर गोविन्द कुमार रामकोला संग नन्हकी कुमारी लगुनाहा जबकि अजय कुमार लौकरिया संग रजनी कुमारी सेमरा के साथ संपन्न करायी गयी। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह महोत्सव के अवसर पर वर-वधुओं को उपहार स्वरूप फर्नीचर, कपड़ा, बर्तन समेत विभिन्न प्रकार की सामग्री सप्रेम भेंट की गयी.
सामूहिक विवाह महोत्सव में स्थानीय ग्रामीणों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियोे समेत नवयुवकों का सराहनीय सहयोग देखा गया. वहीं आयोजन कर्ता ने कहा कि जन सहयोग का यह काम है. यह बराबर होना चाहिए.
Be the first to comment