
बगहा(दिवाकर कुमार): बगहा नगर के पठखौली मध्य विद्यालय में युवा जदयू द्वारा मासिक बैठक आहूत की गई. जिसमे संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई. साथ ही साथ आदिवासी समाज से कुछ नए तेज़ तरार युवा साथी को सदस्यता दिलाई गई. इस बैठक में युवा जदयू जिलाध्यक्ष श्री नौशेर आलम भैया मौजूद रहे, तथा इस बैठक की अध्यक्षता मेरे द्वारा और संचालन श्री जियाउल हक भैया द्वारा की गई. इसमे उपस्थित अनूप सिंह, रंजीत राज, पवन सिंह, बादल बिहारी, सुमित एडम, बुलेट सिंह, मनोज साही, मुकेश शर्मा, वीरेंद्र उरांव , अरविंद उरांव, शसंजय पांडेय, इसराफिल, छोटा चौबे, सुनील कुमार तथा युवा जदयू कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे.
लोगों के साथ विधायक ने दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी
बगहा(दिवाकर कुमार): बगहा नगर के विधायक राघवशरण पांडेय कैलाश नगर वार्ड नं 7 में पहुंचकर स्थाई ग्रामीणों के बीच स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई जिसमे उपस्थित जिला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी कमलेश्वर तिवारी, प्रवक्ता दीपक राही, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार भोला, जितेंद्र जी विधायक प्रतिनिधि, जयप्रकाश शक्ति केन्द्र प्रभारी, रौशन तिवारी, वार्ड अध्यक्ष रवींद्र कुशवाहा, मंत्री सोनु पंडे, महामंत्री गोलु कुमार, सचिव सुदामा राम, बीएलओ दो रवि कुमार उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार शुभम कुमार एव सभी बीजेपी के वरिष्ठ अधिकारी सहित ग्रामीणों भी उपस्थित थे.
हरनाटांड़ में शीवरात्रि मेले की हो रही तैयारी
बगहा/हरनाटांड(संतोष कुमार): थरुहट की राजधानी कही जाने वाली हरनाटांड़ में शीवरात्रि मेले की हो रही है. आगामी 14 फरवरी को महाशिवरात्रि मेले को लेकर थरुहट गांव में उत्साह है की मेले में खेल तमाशे आते हैं. जानकारी हो कि मेले के स्थल पर बड़ा झूला और छोटा झूला आ गया है. दोनों झूला वाले अपने झूला को तैयार करने में जोर शोर से लग गये हैं. महाशिवरात्रि के दिन तैयार करके लोगों को झूले का आनंद दे सकें. हरनाटांड़ में शीवरात्रि मेलाभार्थियो को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए कई बेहतर इंतजाम किया जा रहा है. जिसमें महाशिवरात्रि के रात में भक्ति जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन प्रमुख है.
हर साल के भांति इसमें दूर-दूर के कलाकारों का जमघट होगा, जिसमें शाम ढलते ही गांव के लोग हजारों हजारों की संख्या में जुट जाते हैं. लोगों दूर-अराजकता के क्षेत्रों से अपने पूरे परिवार को बैलगाड़ी में बैठाकर पहुंचते हैं और पूरे रात भक्ति जागरण का आनंद उठाते हैं. उन लोगों में बहुत ही उत्साह होती है. नाच और भक्ति जागरण का आनंद लेने में इस मेले को सफल बनाने में थारू महासंघ के लोग इस में तत्पर है.
देखिए #VIDEO : परीक्षा की परवाह, चुनाव की भी चाह…
Be the first to comment