
बगहा : बगहा प्रखण्ड दो के हरदी नदवा पंचायत में मनरेगा और इन्दिरा आवास में हुए घोटाले की जांच करके अनुमण्डल पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी के पास भेज दिया है.
अनुमण्डल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक मनरेगा में वर्ष 2011 से 2016 वर्ष तक के हुए कार्यों की जांच किया गया है. इसमें बड़े स्तर पर वित्तीय अनियमितता की गई है. वहीं इन्दिरा आवास के निर्माण में दो व्यक्तियों द्वारा निर्माण के लिए प्राप्त किए गये आवंटन का दुरूपयोग किया गया है. दोषियों पर कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट भेज दिया गया है.
Be the first to comment