
बगहा (चौतरवा) : गणत्रंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड बगहा एक के विभिन्न पंचायतों में आमसभा आयोजन कर योजनाओं का चयन किया गया. बसवरिया पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया उदयप्रताप सिह उर्फ मन्टू सिह के अध्यक्षता में सभा का आयोजन कर सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ, शौचालय समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी पंचायत के लोगों को दी गयी.
वहीं इंगलिसिया चन्द्राहा रुपवलिया पंचायत के मुखिया सुन्दरी देवी हीरा देवी समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने आमसभा कर योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी.
Be the first to comment