
बेगूसराय (महफुजुर राशिद): बेगूसराय पुलिस ने कुख्यात अपराधी वेंकट उर्फ वेकटेंश को किया है. पुलिस ने उसके साथ एक साथी को भी गिरफ्तार किया है.तेघड़ा डीएसपी वीके सिंह के नेतृत्व में तेघड़ा थाना पुलिस ने मधुरापुर निवासी वेकटेंश को उसके साथी जमुई जिला निवासी चंदन कुमार के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. वेकटेंश कुमार पर हत्या, लूट, अपहरण व रंगदारी के 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसने पिछले 25 अप्रैल को वेरियर वसूली विवाद में एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी थी. इसके साथ ही इन पर तेघड़ा इलाके में कई व्यवसायियों रंगदारी की मांग करने का भी आरोप है. बताया जाता है कि रंगदारी न देने की जुर्रत करने वाले अपराधियों पर इनलोगों ने बम से हमला भी किया था.

एसपी ने बताया कि यह जिले का कुख्यात अपराधी है और इसने हाल में कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस दोनों से सघन पूछताछ कर रही है. पूछताछ में इनके अन्य वारदातों में संलिप्तता की बात सामने आने की संभावना जतायी जा रही है.
Be the first to comment