
लाइव सिटीज, भागलपुर (सुधांशु पाठक) : भागलपुर के SSP आशीष भारती के निर्देश पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसके तहत अपराधियों, शराब तस्करों इत्यादि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के 40 लोगों की अरेस्टिंग हुई है.
भागलपुर SSP आशीष भारती ने लाइव सिटीज को इन कार्रवाईयों से अवगत कराते हुए जो डिटेल्स दिया है उसके मुताबिक :
कुल गिरफ्तारी – 40
जेल – 19
गंभीर कांड में गिरफ़्तारी – 01
जमानतीय वारंट – 20
अजमानतीय वारंट – 27
कुर्की निष्पादित – 05
अन्य बरामदगी –
देशी शराब – 56 लीटर
मोटरसाइकल – 02
देशी कट्टा – 01
गोली – 03
मोबाइल – 02
ट्रक – 02
ट्रैक्टर – 01
वाहनों की जांच – 521
फ़ाईन किये गए वाहनों की संख्या – 40
वाहनों पर फाइन – 10,700/- रूपये मात्र
Be the first to comment