
भागलपुर: आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। परिषद के कार्यकर्ता वेराइटी चौक से कैंडल लेकर वीर सहिद भगत सिंह चौक तक गए। मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष कुश पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार से आग्रह है कि अब बात करने का समय खत्म हो गया है।
पाकिस्तान जैसे आतंकवाद समर्थक देश को उसी की भाषा में जवाब देने की जरुरत है।साथ ही कहा कि लातों के भुत कभी बातों से नही मानते। कैंडल मार्च में विभाग संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव, गुंजन झा, गौरव चौबे, कुणाल तिवारी, विश्वजीत सिंह, ज्यप्रीत मिश्रा, सुरभि, गिरजा नंदनी, सीखा, ओम, प्रतीक, विजय शानू सहित कई कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Be the first to comment