
भागलपुर: सुल्तानगंज के करहरिया में गहरा नदी में स्नान करने के क्रम में तीन बच्चा डूबा। जिसमें एक की मौत, जबकि दो को गांव वालों ने सुरक्षित बाहर निकाला। मृतक का नाम रूपा कुमारी (15) साल है, जो देशावर गांव की रहने वाली है।
बताते चले कि पंद्रह वर्ष पूर्व इस के बड़े चाचा तारणी मंडल की मौत भी इसी नदी में डूबने से हो चुकी है। इनके परिवार में कोई वयस्क पुरूष नहीं है। घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह अविलम्ब घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस एवं अंचलाधिकारी को सूचना दी। उनके द्वारा मृतका की माता बिन्दी देवी को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रूपये दिया गया।
Be the first to comment