
भागलपुर : हर्षोल्लास के साथ घर-घर मनाया गया दीपावली का त्यौहार. सभी ने अपने-अपने घर में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर पूजा की और सुख समृद्धि की कामना की. लोगों ने अपने परिवार के लिए एवं देशवासीयों के लिए धन-धान्य व खुशहाली की कामना की. घरों में बच्चे ने भी दीपावली पर खूब मजे किए और पटाखे जलाए. दीपावली में पटाखों, रंगीन रोशनी और आवाज का रोमांच देखने को मिला. वहीं शहर में सुरक्षा को देखते हुए चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई थी. जिससे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके.
इस दौरान कवरेज के लिए पहुंची लाइव सिटीज की टीम से लोगों ने अपनी फीलिंग्स शेयर की. किरण देवी कहती हैं- मां लक्ष्मी इसी प्रकार सभी भाई-बहनों पर कृपा करती रहें, और जो भी सच्चे मन से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश से परिवार में सुख समृद्धि की कामना करता उनकी मनोकामनाएं जरूर ही पूरी होती हैं. आनंद कहना है- मुझे रोकेट और लौकी बहुत ही पसंद है, रंगीन-बिरंगी रोशनी मन को मोह लेती है.
Happy diwali