
भागलपुर : उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत आज प्रकाश पांडे लेन जोगसर में महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मां तारा के संचालन और बोधिट्री ज्ञानशाला के संस्थापक सुनिल कुमार थे. संगीत तिवारी ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. संगीत तिवारी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद ही गरीबी देखी हैं, उन्हे पता है गरीबों की क्या समस्याएं होती है.
उन्होंने कहा कि वह हर दिन बिना रुके, बिना थके, देश के लिए कार्य कर रहे हैं. आज सभी घूसखोरी, आतंकवादी, जमाखोरी करने वाले लोगों की कमर टूट गई है. उन्हे समझ में नहीं आ रहा कि यह क्या हो गया. उन्होंने कहा कि वह हर संभव कोशिश करेंगे कि सरकार की सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए.
उन्होंने कहा कि पुष्पलता देवी, रानी देवी, चन्दा देवी, सुनैना देवी को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया. मु्फ्त गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाली पुष्पलता देवी ने मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे हर वर्ग के लोगों के लिए सोच रहे हैं और सभी जरूरतमंद को गैस कनेक्शन मुफ्त में दे रहे है.
Be the first to comment