
भागलपुर :गंगा नदी का जलस्तर कम होने के बाद भागलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति से राहत मिली है। राहत वितरण कार्य बड़े पैमाने पर जारी है। नवगछिया अनुमंडल के कई क्षेत्र अभी भी जलमग्न हैं। जिनमें नवगछिया न्यायालय, अनुमंडल कार्यालय एवं पुलिस कार्यालय पानी में डूबे हुए हैं। यह बातें डीएम तितर मारे ने समाहरणालय कक्ष में पत्रकारों से कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के आधार पर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं कोयला मंत्रालय से विशेष अनुरोध कर के भारत कुकिंग कोल लिमिटेड धनबाद से बड़े जल निकासी पंप की मांग की गई है। यह जल निकासी पंप शीघ्र ही नवगछिया में प्राप्त हो जाएंगे। जल निकासी पंपों को चलाने के लिए विशेष ट्रांसफार्मर की आवश्यकता होती है। बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा बक्सर से विशेष रुप से ऐसे ट्रांसफार्मर भेजे जा रहे हैं। जिला प्रशासन के विशेष अनुरोध पर एन टी पी सी कहलगांव ने 70 एचपी के दो डीजल चालित पंप उपलब्ध कराए गए हैं। एनटीपीसी द्वारा बिजली चालित पंप भी उपलब्ध कराए जाएंगे। नवगछिया क्षेत्र से जल निकासी के लिए बिहार सरकार कृत संकल्पित है। महामारी से बचने के लिए बड़ी मात्रा में चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग एवं पथ निर्माण विभाग पटना के विशेषज्ञों का दल स्थल पर कैंप किए हुए हैं।
Live news with current affairs. Really enthusiastic. Congratulations.