
भागलपुर : सड़क हादसों का अंत नहीं हो रहा है. रोड पर चलते वक़्त लोग सावधान नहीं रहते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. आए दिन सावधानी नहीं बरतने के चलते लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. खासकर ट्रक चालक और बस चालक तो गाड़ी ऐसे चलाते हैं जैसे तूफ़ान पर सवार हों. हालिया वाकिया उजागर हुआ है बिहार के भागलपुर में जहां ऑटो और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कई लोग शामिल हैं. घटना नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर रामू चौक के पास एनएच-31 की है.
जानकारी के मुताबिक एनएच 31 पर ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें:
भागलपुर में दर्दनाक हादसा, सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा में डूबे 2 इंजीनियरिंग छात्र
हादसे में तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि दो की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार ऑटो की स्पीड थोड़ी ज्यादा थी और साइड लेने के चक्कर में वह ट्रक से टकरा गया. टक्कर से ऑटो में सवार 2 लोग दूर जा गिरे और और ज्यादा खून निकलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ऑटो ड्राइवर खगड़िया के मानसी खुटिया का रहने वाला है बताया जाता है.
देखें वीडियो :
Be the first to comment