
भागलपुर: शहर में जलापूर्ति योजना के तहत पैन इंडिया एजेंसी द्वारा बिछायी जा रही पाइप लाइन का सोमवार को खंजरपुर विसर्जन मार्ग के लोगों ने जम कर विरोध किया. लगातार बारिश होने के चलते शहर की सभी सड़कों पर कीचड़ फैला है. ऐसे में खंजरपुर विसर्जन मार्ग में एजेंसी द्वारा सड़क को काट कर पाइप बिछाने से सड़क की हालत और खराब हो गयी है.
बारिश के बाद तो सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गयी है जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह विसर्जन मार्ग है. अभी पूजा का समय है और इस समय पाइप लाइन बिछाना सही नहीं है. पाइप बिछाना था तो पहले क्यों नहीं बिछाया. खंजरपुर निवासी किशोर कुमार सिंह, पवन कुमार ठाकुर, हीरा लाल सहित कई लोगों ने कहा कि अभी पूजा के समय पाइप बिछाना ही नहीं चाहिए.
Golden Opportunity : पटना एयरपोर्ट के पास 1 करोड़ का लग्जरी फ्लैट, बुकिंग चालू है
(लाइव सिटीज मीडिया के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Be the first to comment