
भागलपुर: क्राइम का स्तर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन लूट, रेप, हत्या जैसी घटनाओं का घटना तो जैसे आम सी बात हो गई है. लोग अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते हैं ये सोचकर की वो बाहर जाकर नाम रौशन करेंगे, पर ऐसा कुछ होता नहीं है. एस ही दिल दहला देने वाला किस्सा सामने आया है जहां एक युवती ना जाने कब से यौन शोषण का शिकार हो रही थी. हुआ यूं की भागलपुर की एक युवती को एक मनचले ने पहले तो शादी का झांसा दिया फिर उसके साथ गंदा काम भी कर दिया.
हालिया वाकिया है भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के घुरिया की एक युवती का. मीराचक निवासी देवेंद्र कुमार पंडित पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. साथ ही शादी करने के नाम पर एक लाख 16 हजार रुपये ठगने का भी आरोप लगाया है. इसे लेकर युवती ने महिला कोषांग में लिखित शिकायत दी है. आवेदन में युवती ने कहा कि शिक्षा परियोजना में काम करते थे. यहां देवेंद्र कुमार पंडित से उसकी मुलाकात हुई. देवेंद्र ने शादी करने की बात कही.
वहीँ आपको ये भी बताते चले कि बदमाश युवक शादी के नाम पर यौन शोषण करता रहा. शादी में पैसे की कमी बता कर एक लाख 16 हजार रुपये भी ठग लिए.
आगे युवती ने बताया कि वर्ष 2016 में देवेंद्र कुमार को संगीत शिक्षक के रूप में नौकरी मिल गयी. अब शादी करने से इंकार कर रहा है. युवती ने आरोप लगाया कि देवेंद्र मधेपुरा में शादी करने जा रहा है. युवती के दिये आवेदन में कहा कि वह शारीरिक रूप से दिव्यांग है.
उधर, जिला महिला कोषांग की प्रभारी श्वेत निशा शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही देवेंद्र कुमार पंडित को पत्र भेजा जा रहा है. पूछताछ के लिए कोषांग बुलाया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Be the first to comment