
भागलपुर: नोटबंदी से पहले दावा किया गया था कि नोटबंदी के बाद जाली नोटों पर लगाम लग जाएगी लेकिन नए नोट आने के बाद जाली नोटों को कारोबाड़ जारी है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय की पुलिस ने नाथनगर के प्लेटफार्म संख्या-2 से जाली नोटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 100 रुपये के 27 और 50 रुपये का पुराना 155 नोट बरामद किया. विवि पुलिस ने तस्कर को रेल थाना भागलपुर को सुपुर्द कर दिया. तस्कर का नाम सुबोध कुमार साह है और वह पीरपैंती के नादिड़ दियारा का रहने वाला है. जीआरपी ने जाली नोट की तस्करी करने की प्राथमिकी दर्ज की है. रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने पूछताछ में तस्कर ने मालदा से नोट लाने की बात कही है. पूछताछ में कई अन्य खुलासा किया है.
बताया जा रहा है कि यह तस्कर पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की करेंसी लाकर यहा आस-पास के इलाकों में सप्लाई करता था. विवि पुलिस को सूचना मिली थी कि 11 बजे एक युवक अटैची में भरकर नकली नोटों लेकर प्लेटफॉर्म पर बैठा है. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे प्लेटफार्म से गिरफ्तार कर लिया.
बंगाल के मालदा से लाता था जाली नोट
सुबोध पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की करेंसी लाता था और फिर यहा सप्लाई करता था. कल सुबह वह नाथनगर स्टेशन पर नोट सप्लाई करने के लिए किसी का इंतजार कर रहा था. सूचना पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली. इसकी तलाशी में 100 के 27 और 50 के 155 नोट बरामद हुआ.
60 हजार में 1 लाख का नकली नोट
तस्कर ने बताया कि वह इन नोटों को आस-पास के जिलों और इलाकों में 60 हजार रुपये प्रति लाख के हिसाब से तस्करी करता था. जानकारी के अनुसार करीब 2 साल से यह गोरखधंधा कर रहा था. सूचना है कि पहले भी यह नकली नोटों के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. हालांकि, पुलिस इसके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पता लगा रही है.
Be the first to comment