बांका: संत जोसेफ स्कूल बांका के कक्षा 9 का छात्र सत्यम कुमार के लापता होने का मामला सामने आया है। सत्यम बीबीडी मेमोरियल हॉस्टल जगतपुर का छात्र है। लापता होने की खबर सुनकर परिवार व छात्रावास के लोग परेशान है।
मेष-आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। परिवारकी समस्या परेशान कर सकती है। आय में कमी एवं खर्चों में वृद्धि की स्थिति रहेगी। वृष-पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। मानसिक शांति रहेगी। लेखनादि-बौद्धिक कार्यों से आय के […]
भागलपुर : तापमान हर दिन घट रहा हैं. ठंड को देख लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ठिठुरन को देख कर भागलपुर के जाने-माने समाजसेवी उमेश तांती गरीबों की मदद करने के लिए आगे […]
06 सितम्बर 2016 शक संवत-938 माह-भाद्रपद पक्ष-शुक्ल तिथि-पंचमी नक्षत्र-स्वाति सूर्योदय-6.02 सूर्यास्त-6.35 व्रत त्योहार-ऋषि पंचमी विशेष दिवस अवकाश-ऋषि पंचमी / गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की भुवनेश्वर और पणजी ब्रांच में छुट्टी
1 Comment
रविवार को एकाएक लापता हो गये बांका के सेंट जोसेफ जोसेफ स्कूल के छात्र सत्यम कुमार को यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसे गोरखपुर से बरामद किया गया. वह बांका सेंट जोसेफ स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था जो रविवार की सुबह बिना किसी को बताए निकल गया. गोरखपुर पहुंच कर उसने अपने परिजनों को खुद के गोरखपुर में होने की सूचना दी. बाद में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया.
रविवार को एकाएक लापता हो गये बांका के सेंट जोसेफ जोसेफ स्कूल के छात्र सत्यम कुमार को यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसे गोरखपुर से बरामद किया गया. वह बांका सेंट जोसेफ स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था जो रविवार की सुबह बिना किसी को बताए निकल गया. गोरखपुर पहुंच कर उसने अपने परिजनों को खुद के गोरखपुर में होने की सूचना दी. बाद में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया.
-मनोज उपाध्याय, पत्रकार, बांका