
भागलपुर। विश्वविद्यालय बचाओ मोर्चा के बैनर तले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में विवि प्रशासनिक भवन के समक्ष छात्रों ने प्रदर्शन किया। नेता डॉ. अजीत कुमार ‘सोनू’ ने कहा कि विवि भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े पर पर्दा डाल रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बी. कॉम. पार्ट-2 के प्रश्न-पत्र लीक और फर्जी ढंग से फेल छात्र को पास का अंक पत्र जारी करने जैसे संगीन मामले के जवाबदेह परीक्षा नियंत्रक की अविलंब बर्खास्तगी और परीक्षा विभाग की विजिलेंस जांच कराने की मांग की है |।
छात्रों ने कहा की फर्जी तरीके से अंक बढ़ा कर फेल छात्र को पास किया जा रहा है और विवि प्रशासन ऐसे संगीन मामलों पर संज्ञान लेने के बजाय कान में तेल डाल कर सोया हुआ है।
Good news by u..