
भागलपुर : मदरौनी सहौरा के युवाओं ने अपने यहाँ के वीर सपूत शहीद अखिलेश यादव के स्मारक पर दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव का पावन पर्व दीपावली मनाया.
इस अवसर पर रौशन सिंह ने देशवासिओं को शुभकामनाएँ दी और कहा की आज़ हम सब खुशहाली मना रहे हैं क्योंकि की देश के जवान सीमा पर शहादत देकर देश को सुरक्षित रख रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्य रुप से बलराम कुमार ,वरुण सिंह, प्रशांत सिंह. अशोक यादव, पंकज तत्मा. शिवम सिंह, सूरज,बिट्टू. विनीत आदि शामिल हुए.
Be the first to comment