
भागलपुर: मारवाड़ी पाठशाला में पंडाल बनाने का अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। इस बार छत की सजावट कमल फूल की तरह से सीलिंग तैयार कराई जा रही हैं। पंडाल में टेंट का कार्य करीब पूरा हो गया हैं। ये कलाकार पश्चिमी बंगाल से आए हुए हैं। पंडाल समिति के अध्यक्ष आएन झा, सचिव बबन साह, मूर्तिकार सुब्रतो पाल। पूजा समिति के सदस्य अभिषेक ने बताया कि इस बार हंगरी की पार्लियामेंट की तरह पंडाल बनाया जा रहा हैं। मारवाड़ी पाठशाला में हर लाखों भक्त मां के दर्शन व पंडाल देखने पहुंचे हैं।
Be the first to comment