
भागलपुर : पीरपैंती-बाराहाट मुख्य मार्ग ईटहरी मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने बोलेरो को 20 फुट तक घसीट दिया. इस जोरदार टक्कर से बोलेरो चकनाचूर हो गया और टक्कर में दो लोग घायल हो गए. घायलों का नाम नीरज सिंह और मिथुन सिंह बताया जा रहा है जो साठो के रहने वाले है.
घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज हॉस्पिटल रेफर किया गया है. घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई हैं. आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर दिया.
सूचना मिलते ही ईशीपुर बाराहाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आसपास के लोगों का कहना हैं कि हाइवा ट्रक जो ललमटिया से कोयला ढोकर पीरपैंती स्थित कोल डम्प तक जाती हैं, लोड हो या अनलोड काफी तेज रफ्तार से चलता है.
Be the first to comment