
भागलपुर : आदमपुर थाना से महज कुछ ही कदम दूर एक गोदाम में आग लग गई. गोदाम में अगरबत्ती, परफ्यूम और साबुन रखी हुई थी, आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, आस-पास लोग शॉट-सर्किट से आग लगने की तो कोई जलाये गए से आग लगने की बात कर रहे है, गोदाम में अगरबत्ती रखी हुई थी, जिस कारण आग कुछ मिनट में ही पूरे गोदाम में फैल गई.गोदाम मालिक दिलीप ने कहा 20 लाख रुपये की सामग्री रखी हुई थी, जो स्वाहा हो गया. पड़ोसी मंगलम सीमेंट हार्डवेयर से पाष॔द संजय कुमार सिन्हा को फोन किया गया कि हमारे घर के सामने आग लग गई हैं. सूचना मिलते ही पार्षद ने दमकल विभाग और आदमपुर थाना में फोन कर घटना की जानकारी दी. कुछ ही मिनटों में दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई. एक दमकल गाड़ी से आग काबू नहीं हो पाया तो तुरंत ही एक और दमकल की गाड़ी आई और देर रात लगभग एक बजेतक पूरी तरह से आग को बुझाने में सफलता मिली.
Be the first to comment