लाइव सिटीज,सेंट्रल डेस्क : पं बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में बिहार के 18 IAS अफसरों को ऑब्जर्वर बनाया गया है. 18 अफसरों में कई विभाग के प्रधान सचिव भी शामिल हैं. 3 मार्च को दिल्ली में होने वाले चुनाव ब्रीफिंग में ये सभी शामिल होंगे. जिसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया.
बता दें कि असम, केरल, तमिलनाडु, पं बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. इन राज्यों में चुनावी आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. सबसे पहले 27 मार्च को बंगाल में पहले चरण का मतदान होना है. उसके बाद 1 अप्रैल को दूसरा चरण और 6 अप्रैल को तीसरे चरण का यहां मतदान होना है. 6 अप्रैल को पं बंगाल के साथ ही असम में तीसरे चरण का मतदान होगा,जबकि केरल,तमिलनाडु और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को एक चरण के चुनाव के बाद ही चुनाव संपन्न हो जाएंगे.
जिन IAS अफसरों को ऑब्जर्वर बनाया गया है,
प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग
एन विजयलक्ष्मी, प्रधान सचिव,गन्ना उद्योग
विनय कुमार, सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
प्रेम सिंह मीणा,सचिव,अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग
आदेश तितरमारे, निदेशक, कृषि विभाग
धर्मेन्द्र सिंह, निदेशक, मत्स्य
गोपाल मीणा, विशेष सचिव, लघु जल संसाधन विभाग
जय सिंह, निदेशक, भू-अभिलेख एवं परिमाप
मनोज कुमार, विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग
विनोद सिंह, निदेशक, पशुपालन विभाग

प्रभाकर, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम
दीपक आनंद, अपर सचिव, कला-संस्कृति विभाग
गिरिवर दयाल सिंह, विशेष सचिव, शिक्षा विभाग
चंद्रशेखर, विशेष सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
केशवेन्द्र कुमार, विशेष सचिव,पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
एम रामचंदुडु,अपर सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग
कौशल किशोर, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग
सुनील कुमार यादव, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग