लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : मंगलवार को बिहार में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गयी. सीएम नीतीश कुमार ने सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया था. लेकिन, महज एक घंटे के भीतर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पटना में विधान सभा परिसर में बस हादसे का शिकार हो गयी. हांलाकि, आपको बता दें कि इसको लेकर अभी मिली सूचना के अनुसार ड्राइवर की गलती बतायी जा रही है. जबकि, सीएम नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए बताया था कि बसों के सभी ड्राइवर काफी प्रशिक्षित हैं. उन्होंने कहा कि सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.