
लाइव सिटीज, बेगूसराय से बिनोद कर्ण : मानव श्रृंखला के दौरान जिले के साहेबपुर कमाल के कल्याणपुर गांव स्थित NH-31 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने नौसेना के जवान की पिटाई कर दी. जवान धनराज कुमार नवटोलिया से ट्रैक्टर लेकर हीरा टोल आवश्यक कार्य से जा रहे थे. तभी कल्याणपुर के समीप NH-31 पर खड़े BDO ने ट्रैक्टर के ड्राइवर उत्तम कुमार को बिना कुछ कहे लाठी से पीटना शुरू कर दिया. धनराज कुमार ने विरोध किया तो उस पर भी लाठी चलाना शुरू कर दिया. जिससे स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो उठे. लोगो के आक्रोश को देख BDO एक कर्मी के मोटर साइकिल से भाग निकले, लेकिन उनके ड्राइवर को लप्पड़-थप्पड़ खाना ही पड़ा. नीचे देखें इस घटना का पूरा वीडियो :
इसके बाद आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर प्रशासन विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिया. इस दौरान मानव श्रृंखला भी प्रभावित हुआ. स्थानीय जनप्रतिनिधि ने आक्रोशित नौसेना के जवान व ग्रामीणों का समझा-बुझा कर मामला शांत एवं यातायात सेवा को बहाल कराया.
सुशील मोदी बोले – अच्छा होता, अगर राजद-कांग्रेस भी मानव श्रृंखला में शामिल होते
मानव श्रृंखला की कुछ झलकियां : आपका दिल खुश कर देंगी गांधी मैदान की ये तस्वीरें
बोले सीएम नीतीश- दहेज़ प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा अभियान
देखें मानव श्रृंखला की 10 शानदार तस्वीरें…
Be the first to comment