
लाइवसिटीज डेस्क : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन की खबर से पूरा देश शोक में है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए बिहार में एक दिन का राजकीय शोक का एलान किया है. नीतीश ने अपने ट्वीट में कहा है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी का निधन दुखद. इश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी का निधन दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित.
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 5, 2016
राजद सुप्रीमो लालू यादव भी जयललिता की मौत से आहत हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि – जयललिता की मौत की खबर से बेहद दुखी हूँ. वह प्रसिद्ध, साहसिक, मजबूत और गरीबो की नेता थीं. हम आपको हमेशा मिस करेंगे.
Deeply saddened to hear demise of #Amma , a Pro poor, Popular,Bold, Strong & result oriented Leader of country.Truly u wil be dearly missed
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 5, 2016
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी संवेदना व्यक्त किया है.
#Amma you shall forever be remembered for welfare & connect with marginalised, poor, fisherman, farmers. Dearly you will be missed for ever
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 5, 2016
वहीं जनता से नेता तक सभी की आँखें गमगीन है. तमाम फ़िल्मी हस्तियां शोकाकुल है. हर किसी का दिल रो रहा है. ‘अम्मा’ का निधन की ख़बर मिलते ही पीएम मोदी बहुत दुखी हो गए. प्रधानमंत्री के अलावा राहुल गाँधी, सोनिया गांधी एवं देश के अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और अपना शोक व्यक्त किया.
सोशल मीडिया पर आ रहे ट्वीट
पीएम मोदी ने कहा कि –
Deeply saddened at the passing away of Selvi Jayalalithaa. Her demise has left a huge void in Indian politics.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2016
राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया-
We lost a great leader today.Women,farmers,fishermen &the marginalised dreamt through her eyes.We will miss Jayalalithaa ji,Amma to millions
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 5, 2016
राजनाथ सिंह ने कहा कि
Deeply saddened to learn of the demise of Tamil Nadu CM,Selvi Jayalalithaa. She was a powerful voice for the weaker sections of the society.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 5, 2016
अमिताभ बच्चन ने कहा कि
T 2463 – Deeply grieved at the passing of Jayalalita ji .. a strong woman ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 5, 2016
Be the first to comment