
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है बिहार के भागलपुर जिले से. घटना सुल्तानगंज के जहगीरा में गांव के पास का बताया जा रहा है. बेलगाम स्कॉर्पियो ने बीच सड़क पर तीन लोगों को रौंद डाला. हादसे में एक की मौत हो गई. वहीँ दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि घटना के बाद हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सुल्तानगंज-मुंगेर मार्ग को जाम कर दिया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार सुल्तानगंज के जहगीरा में गांव के पास हादसा हुआ है. अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रास्ते में चल रहे 3 युवकों को रौंद दिया. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने खूब विरोध जताया. लोगों ने जमकर बवाल काटा. जब इतने से भी मन नहीं भरा तो मुआवजे के लिए सुल्तानगंज-मुंगेर मार्ग जाम कर दिया.
घटना के बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया. विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया. फिलहाल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने बताया कि तीनों आपस में दोस्त है. कही से लौट रहे थे तभी एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उन्हें रौंद डाला.
Be the first to comment