लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में बोल रहे हैं. सदन को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने सरकार की योजनाओं की पोल खोल कर रख दी. उन्होंने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को घेरते हुए कहा कि बिहार के शैक्षणिक स्तर का स्कोर सबसे नीचे है. 15 वर्षों में राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी. किसानों का धान खरीदना नहीं चाहती सरकार.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने धान अधिप्राप्ति की तिथि नहीं बढ़ाने पर सरकार को घेरते हुए कहा कि MSP पर धान की खरीद नहीं हो रही. धान खरीद में बड़ा घोटाला हुआ है. सरकार के कथनी और करनी में भारी अंतर है. इस घोर लापरवाही पर उन्होंने कृषि मंत्री को बरखास्त करने की मांग की.
तेजस्वी यादव के भाषण के मुख्य बिन्दु….
.कोरोना जांच के लिए कमेटी क्यों नहीं बनी
.मुझे राजनीति का ABCD का ज्ञान नहीं है
. मैट्रिक पेपर लीक मामले में सरकार लीपापोती कर रही है
.पत्रकारों की पिटाई मामले को सदन में तेजस्वी ने उठाया
.बिहार में क्राइम रेट 101 प्रतिशत बढ़ गया
. नीति आयोग की रिपोर्ट के आधार पर बिहार सबसे नीचले पायदान पर है
. आयुष्मान भारत योजना में सबसे खराब परफॉरमेंस वाला राज्य बिहार
. बिहार का अस्पताल इतना अच्छा तो बड़े नेता कोरोना काल में एम्स में भर्ती क्यों होते हैं
.2006 में एपीएमसी एक्ट लागू करने के कारण बिहार से मंडी खत्म हो गया
. खेल के विकास के लिए नीतीश सरकार कोई काम नहीं कर रही है
. विपक्ष जनता की आवाज को सदन में उठा रहा है
. 2020 के चुनाव में महागठबंधन और एनडीए में जीत का अंतर महज 12.5 हजार रहा
. सरकार बनने के कई महीने बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया
. अभी तक राज्यपाल कोटे से MLC का मनोनयन नहीं हो पाया, जनता का नुकसान हो रहा है
. नीतीश कुमार जी अनुकंपा वाले मुख्यमंत्री बने हैं
. जातीय जनगणना के लिए सत्ता पक्ष सहयोग करे, जाति का कॉलम होना चाहिए
. 250 से ज्यादा किसान शहीद हो गए, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश ने अफसोस तक नहीं किया
. हम लोग आंदोलन करते हैं तो FIR कर दिया जाता है
. सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाकर सरकार उसपर नकेल कसना चाहती है
. मुख्यमंत्री बीजेपी मतलब बड़का झूठा पार्टी के अंडर है- तेजस्वी
. अगर हम लोग झूठ का प्रचार कर रहे हैं तो मुझे आरेस्ट कर लिया जाएगा
. क्राइम चला गया अपराधियों के पास, क्ररप्शन चला गया भ्रष्टाचारियों के पास
.