
लाइव सिटीज डेस्क : आज पटना से हज यात्रियों का पहले काफिला रवाना हुआ है. हज यात्रियों का पहला काफिला सुबह पटना से गया के लिए रवाना हो गया. बिहार से इस साल 4798 लोग हज करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी से हज यात्रियों से बिहार के लिए दुआ की गुजारिश की है. लेकिन राजद नेता भाई वीरेंद्र ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल को GST में नहीं ला रही. हज यात्रा पर 18% GST लगा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हज पर GST लगाकर खास कौम को टारगेट कर रही है.
हज यात्रियों के साथ सरकार की भेदभावपूर्ण नीति
सरकार की भेदभावपूर्ण नीति हज यात्रियों के साथ अपनाई जा रही है. निजी टूर आपरेटरों पर मेहरबान सरकार ने निजी टूर के हज यात्रियों पर महज 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया है, जबकि सरकारी एजेंसी हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से हज पर जाने वाले यात्रियों को 18 प्रतिशत जीएसटी अदा करने होंगे. निजी टूर के मुकाबले हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से जाने वाले यात्रियों की जेब पर 32,500 रुपए का बोझ बढ़ेगा. सरकार की इस नीति से हज पर जाने वाले यात्रियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है.
सब्सिडी बंद कर दी गई है
भारत सरकार द्वारा जारी जीआर में 80 श्रेणियों को जीएसटी से मुक्त रखा गया है, इसमें मुस्लिम समाज भी शामिल हैं. बावजूद इसके हज यात्रा पर जीएसटी लगाया गया है. इस वर्ष हज यात्रियों की जेब पर तीन कारणों से बोझ बढ़ा. पहला, यात्रा पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद कर दी गई, जिससे यात्रा महंगी हो गई. दूसरा, सऊदी रियाल की कीमत बढ़ने से 17 के बजाय 18 रुपए अदा करने होंगे. तीसरा, हज यात्रा पर जीएसटी लगाए जाने से यात्रा शुल्क में और इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- कश्मीर में कुछ बाहरी मौलवी भड़का रहे हिंसा, महबूबा पर भी बरसे
Be the first to comment