लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. सबसे अधिक मामले राधानी पटना में आ रहे हैं. इसके अलावा भागलपुर, गया, औरंगाबाद, समेत अन्य जिलों में भी मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है. बिहार में अब कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 600 के पार पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 155 नए मरीज मिले हैं. पिछले तीन दिनों की तुलना में यह संख्या अधिक है. इसमें सबसे अधिक ये कोरोना संक्रमितों पटना में मिले हैं. पटना में 61 कोरोना मरीज मिले हैं, इसके बाद गया में 12, भागलपुर में 17, मुजफ्फरपुर में 12 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा खगड़िया में चार, जहानाबाद में चार, लखीसराय में तीन, पूर्वी चंपारण में एक, भोजपुर में एक, बेगूसराय में दो, बांका में चार और अररिया में एक मरीज मिले हैं.
नए संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर अब 638 हो गई है. बताया जा रहा है कि नालंदा मेडिकल कॉलेज में शनिवार को तीन डॉक्टर और एक कर्मी संक्रमित मिले हैं.