पटना : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने डेटा एंट्री ऑपरेटर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कांट्रेक्ट के आधार पर बोर्ड कुल 52 पदों पर भारती करेगा. ये भर्ती पहले 11 महीने के लिए मान्य होगी. बाद में प्रदर्शन के आधार पर सेवा अवधि बढाई जायेगी. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख 19 जून है.
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस पद पर 10वीं-12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. बारहवीं किये अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर में 1 साल का डिप्लोमा आवश्यक है. दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में 3 साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है. साथ ही इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको एमएस ऑफिस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए आवश्यक टाइपिंग स्पीड हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट है.
यहां से करें अप्लाई
योग्य उम्मीदवार BSEB के इन पदों पर आवेदन करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं. इसके साथ ही bsebonline.net पर भी क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं.