मुंगेर : जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा रहा है. अपराधियों ने वकील को एक गोली सीने और एक गोली कमर में मारी. सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. खास बात कि अपराधियों ने घर में घुस कर पत्नी के सामने घटना को अंजाम दिया. पत्नी जब तक शोर मचाती तब तक अपराधी बाइक से फरार हो गये.
मामला नया रामनगर थाना क्षेत्र का है. शहीद स्मारक हेरूदियारा निवासी अधिवक्ता जलधर प्रसाद यादव को अपराधियों ने घर में घुस कर दो गोली मारी. घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है. मृत वकील की पत्नी पुष्पा देवी के बयान पर गांव के ही दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूत्रों की मानें तो इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
पत्नी पुष्पा देवी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में बाइक सवार दो लोग घर आए और पति के बारे में जानकारी मांगी. इसके बाद बाइक सवार पति से मिले और एक केस में जमानत के लिए पैरवी कराने की बात कही. इसके बाद वे लोग चले गये. थोड़ी देर बात वे लोग फिर आये और पति को एक कागज बाइक सवार ने दिया. पति कुछ बोलते, इससे पहले ही बाइक सवार ने घटना को अंजाम दिया. एक गोली सीने और दूसरी गोली कमर में लगने की बात कही जा रही है.