पटना/मधुबनी : मधुबनी में एसटीएफ ने एनकाउंटर में बुधवार की अहले सुबह कुख्यता रंजीत महतो को मार गिराया. रंजीत महतो, रंजीत डॉन के नाम से इलाके में फेमस था. रंजीत डॉन पर हत्या, डकैती और रंगदारी के कई मामले दर्ज थे.
दरअसल बुधवार अहले सुबह 3 बजे मधुबनी के जयनगर का गोबराही गोलियों की तड़तड़ाहत से गूंज उठा. मधुबनी पुलिस को यह सूचना मिली थी कि रंजीत डॉन अपने साथी के साथ किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
पुलिस को खबर मिली कि वो जयनगर थाना के डोरवाला में पूर्व मुखिया रामबाबू यादव की ईंट भट्ठा पर पनाह लिये हुए है. पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात रंजीत डॉन को ठिकाने लगाने के लिए ईंट भट्ठे के साथ पूरे इलाके को घेर लिया. खुद को घिरता देख रंजीत ने फायरिंग शुरू कर दी.
रंजीत के फायरिंग करने के बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी गोलीबारी शुरू हो गई. दोनों तरफ से लगभग 2 घंटे तक फायरिंग होती रही है.आखिरकार एसटीएफ की टीम ने रंजीत डॉन को मार गिराया. पुलिस ने मौके से 2 कारबाइन और पिस्टल बरामद किया है. इस एनकाउंटर में रंजीत के तीन साथी भागने में कामयाब रहे.
फरार तीनों अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि मंगलवार की देर शाम कुख्यात अपराधी बाला मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जब उससे से सख्ती से पूछताछ की तो बाला मिश्रा ने ही रंजीत के ठिकाने की जानकारी दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.