पटना/ हाजीपुर : गाँधी सेतु के पाया नंबर आठ में खराबी आ जाने की वजह से आज सुबह से 1 नंबर पाया से 12 नंबर पाया तक वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी. नेशनल हाईवे के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह 9 बजे से 1 से 12 नंबर पाया तक वनवे व्यवस्था के तहत गाड़ियों का परिचालन होगा.
बता दें कि पाया नंबर 8 में खराबी आ जाने की वजह से पाया नंबर 7 और 9 भी प्रभावित हो गया है. इंजीनियरों की सलाह पर पाया नंबर 12 तक वनवे परिचालन का फैसला किया गया है. पाया को सही करने के लिए पहले फेज में आज एक से लेकर आठ पाया तक स्ट्रक्चर टूटेगा. इसके बाद आठ से बारह इसी तरह से बढ़ता जायेगा.
गाँधी सेतु पर परिचालन प्रभावित होने से पीपपुल पर वाहनों का दबाव बढ़ जायेगा. पीपा पुल पर नियमित परिचालन के लिए जवानों को लगाया जा रहा है. दीघा पुल चालू होने तक पटना-हाजीपुर को जोड़ने का यही मात्र विकल्प है. बता दें कि विगत दिनों बारिश होने से पीपा पुल का भी कुछ भाग टूट गया था.