लाइव सिटीज, पटना : बिहार के समस्तीपुर में जमीन विवाद में आपस में ही लोग भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि उनलोगों का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे. इस घटना में दो महिलाओं समेत छह लोग जख्मी हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे स्थित वार्ड नंबर 10 में जमीन विवाद में पहले बहस हुई। फिर मामला खूनी संघर्ष में बदल गया. सभी घायलों का सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
दूसरी ओर, आरा में जेवर दुकान से लाखों के गहने चोरी हो गए. इसके विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात चांदी गांव स्थित जेवर दुकान से चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण उड़ा लिये. घटना से व्यवसायियों में दहशत है. वे सब विरोध में आज कोईलवर-चांदी-नासरीगंज मुख्य मार्ग को चांदनी चौक के निकट जाम कर दिया. व्यवसायी इतने गुस्से में हैं कि उन्होंने सड़क पर आगजनी भी कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही जाम हटाने का भी प्रयास कर रही है.