लाइव सिटीज, अभिषेक/मुजफ्फरपुर : जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार अपराधी वारदातों को अंजाम दिए जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है. जहां के साइन पंचायत के मधुकर छपरा गांव में आपसी विवाद में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया. घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से रेफर कर एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.
घायल युवक की पहचान केशव मिश्रा, पिता अरविंद मिश्रा के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आपको बता दें कि जिले में पिछले 24 घंटों में 2 हत्याएं भी हो चुकी हैं. जिसके बाद पुलिस पर सवाल उठना लाजिमी है. क्योंकि पुलिस अपराध नियंत्रण पर लगाम नहीं लगा पा रही है.


लगातार अपराधी धड़ल्ले से वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आज आईजी कार्यालय में अपराध नियंत्रण को लेकर तिरहुत रेंज के कई पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान आईजी ने कई दिशा निर्देश भी दिए. इधर पुलिस बैठक पर बैठक कर रही है उधर अपराधी वारदात पर वारदात कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.