लाइव सिटीज, कैमुर/भभुआ(ब्रजेश दुबे) : जिले के बेलाव थाना क्षेत्र के एक युवक ने शराब पीने के लिए अपने पुश्तैनी जमीन को बेच दिया. इतना ही नहीं शराब पीने के लिए घर बेचने का भी प्रयास कर रहा है. जिसका विरोध करने पर बुजुर्ग मां-बाप को घर से बाहर निकाल दिया.
अपने बेटे की शिकायत को लेकर उसके मां-बाप पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद के पास पहुचे. बुजुर्ग मां-बाप ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि शराब पीने के लिए घर की जमीन को बेच दिया है. विरोध करने पर हम लोगों के साथ मारपीट करता है. वहीं अब घर भी बेचने की कोशिश में है.


बुजुर्ग मां-बाप ने पुलिस अधीक्षक से अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है. बुजुर्ग ने एसपी से किसी तरह से घर को बचा लेने की अपील किया, ताकि उनके सर छत ना छिन जाए.