लाइव सिटीज, पटना : Karpoori Thakur Jayanti : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की आज 98वीं जयंती हैं. इस अवसर बिहार के सियासी गलियारे में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में कर्पूरी सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.