पटना : पटना के GV मॉल में शनिवार सुबह लगी आग के मामले में भी भाजपा नेता सुशील मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को लपेट लिया है. उन्होंने कहा कि मॉल में लगी आग बिल्डर की लापरवाही का नतीजा है. बता दें कि उक्त मॉल पूर्व नगर विकास मंत्री नारायण यादव के बेटे व राजद नेता प्रवीण कुमार का है. इससे पहले सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि लालू प्रसाद को खुश करने के लिए प्रवीण कुमार ने उनकी बेटी रोहिणी आचार्य को इस मॉल में 96 लाख रूपये बाजार मूल्य की 983 वर्गफुट सम्पति तीन साल पहले मात्र 59 लाख में दे दी थी.
सुशील मोदी ने कहा है कि राजद के दबंग नेता होने के कारण बिल्डर ने मॉल में नियमों की अवहेलना कर आग जैसी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए कोई माकूल व्यवस्था नहीं की थी. अग्निशमन के जो यंत्र लगे भी थे वे सब बेकार और खराब थे. नतीजतन करोड़ों की सम्पति स्वाहा होने के बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका.

उन्होंने कहा कि मॉल के बगल में पेट्रोल पम्प है, अगर आग नियंत्रित नहीं होती तो बड़ी तबाही हो सकती थी. नियमों के उल्लंघन व लापरवाही के आरोप में राजद नेता व मॉल मालिक प्रवीण कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे अविलम्ब गिरफ्तार करना चाहिए.
JV Mall of Rjd leader Pravin Yadav had defunct fire extinguishers resulting n massive fire.He shud be arrested.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 20, 2017
बता दें कि आज शनिवार की सुबह पटना के बोरिंग रोड में स्थित GV Mall में भयंकर आग लगी. दर्जन भर दमकल के सहयोग से आग की लपटों पर कई घंटों बाद काबू पाया जा सका है. कई प्रतिष्ठानों को करोड़ों का नुकसान होने की खबर है. इस बीच सुशील मोदी ने मीडिया को इस बाबत दस्तावेज उपलब्ध करा दिए थे कि यहां भी लालू फैमिली की संपत्ति है.