पटनाः आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार सच को सामने लाने पर अब मीडिया को निशाने पर ले रही है. केंद्र पर मीडिया को शिकंजे में रखना चाहती है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को ठगी का मास्टर बताया. लालू प्रसाद ने कहा कि सिवाय ठगी के इन तीन सालों में मोदी ने कुछ नहीं किया.
लालू प्रसाद ने ट्विटर पर बोला ताबड़तोड़ हमला
राजद सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है. जो विरोध करे उन्हें दबा रही है. ऐसे में एकजुट होकर साथ आने की जरूरत है.
दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है जो विरोध करे उन्हे Agenciesके माध्यम से दबा दो।एकजुट होकर साथ आएं और मुल्क बचाये
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 6, 2017
‘सरकारी भोंपू नहीं बने तो होगा मुकदमा’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जो नेता, पत्रकार और मीडिया घराना उनके नाम का बाजा नहीं बजाते, सरकारी भोंपू नहीं बनते, उनपर सरकार मुकदमे कर रही है. छापेमारी करा रही है.यही तो आपातकाल है.
जो नेता,पत्रकार और मीडिया घराना उनके नाम का बाजा नहीं बजाएगा,सरकारी भोंपू नही बनेगा उसपर ये केस,मुक़दमें और छापे डलवाएँगे। यही आपातकाल है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 6, 2017
राजद सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा सच को दबाने और असहमति की हर आवाज को कुचलने की हर कोशिश को बेनकाब करने में सदैव साथ थे, है और रहेंगे.
सच को दबाने और असहमति की हर आवाज़ को कुचलने की हर कोशिश को बेनकाब करने में सदैव साथ थे, है और रहेंगे। #NDTV @ndtv
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 6, 2017
अपने वादे भूल गए पीएम मोदी
ट्वीट के पहले पटना में मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री जनता से किए गए वादे भूल गए हैं. वे अब चाहते हैं कि मीडिया भी उनके चंगुल में रहे. लालू ने कहा कि इतिहास गवाह है कि मीडिया पर हमला करने वाले लोग सत्ता से बेदखल हो गए हैं. लगता है कि मोदी सरकार के दिन भी अब पूरे हो गए हैं. तभी मीडिया को सच बोलने से रोका जा रहा है.
लालू की मीडिया को नसीहत
लालू प्रसाद ने मीडिया को भी निष्पक्ष होने, लिखने और बोलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मीडिया को चापलूसी से बचना चाहिए. इसे निष्पक्षता के लिए जाना जाता है. लोकतंत्र की मजबूती में इसकी अहम भूमिका होती है.
यह भी पढ़ें-
लालू प्रसाद की सीबीआई कोर्ट में हुई पेशी, हाजिरी लगा लौटे घर
शराब कंपनियां फिर पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, बिहार से बाहर ले जाने की मांगी अनुमति
GANGS OF CBSE (1) : धंधा बहुत गंदा है, 500 करोड़ का सालाना बाजार है बिहार