पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपनी हाजिरजवाबी और किसी भी मुद्दे पर विरोधियों को तगड़ा जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि बीते हफ्ते में हुई दो महत्वपूर्ण घटनाओं पर वो काफी शांत रहे हैं. एक न्यूज़ चैनल द्वारा टेप लीक का मामला हो या सुप्रीम कोर्ट द्वारा चारा घोटाला पर दिए फैसले की बात हो. लेकिन बुधवार को आखिरकार लालू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. लालू ने आज मीडिया में हाल की एक और महत्वपूर्ण घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बुधवार को लालू प्रसाद ने जिस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, वो है EVM विवाद. EVM में छेड़छाड़ के मुद्दे पर उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने EVM टेंपरिंग का भंडा-फोड़ कर दिया है. देश में EVM के साथ छेड़छाड़ कर बहुत ही खतरनाक स्कैंडल हुआ है.
लालू ने आगे कहा कि EVM छेड़छाड़ के मामले पर 12 मई को इलेक्शन कमीशन ने ऑल पार्टी की बैठक बुलायी है. इस बैठक में पार्टी की ओर से मनोज झा शामिल होंगे. उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया है. बुधवार को ही किये अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि EVM टेंपरिंग बहुत खतरनाक स्कैंडल है. हम हर मोर्चे पर आवाज उठाने को तैयार हैं.
EVM टेंपरिंग बहुत खतरनाक स्कैंडल, हम हर मोर्चे पर आवाज उठाने को तैयार
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 10, 2017
हालांकि इस दौरान लालू ने पत्रकारों के अन्य सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. चारा घोटाले में सु्प्रीम कोर्ट के फैसले पर लालू ने कहा कि मुझे कुछ नहीं बोलना है. अदालत अपना काम कर रही है. वहीं सुशील मोदी द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर कहा कि सुमो क्या बोल रहे हैं, वहीं जाने.
AAP ने EVM पर दिखाया है डेमो
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इवीएम गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था. मंगलवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में कथित तौर पर एक EVM के द्वारा दिखाया कि इसमें किस तरह छेड़छाड़ की जा सकती है.