मुजफ्फरपुर, अभिषेक: मुजफ्फरपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर मुजफ्फरपुर पुलिस ने 8 शराब कारोबारियों को एक लग्जरी कार, 4 लाख 20 हजार कैश और कुछ शराब के पेटियों के साथ गिरफ्तार किया है.
मामले पर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 8 शराब कारोबारियों को 4 लाख 20 हजार कैश, कार और शराब की कुछ पेटियों के साथ पकड़ा है. काजीमहमदपुर थाना पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया कर रही है.