लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बैंक को निशाना बनाया है. अरवल जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के बेलखारा बाजार के पीएनबी बैंक में अपराधियों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है. जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
दिनदहाड़ें बेखौफ अपराधियों ने पीएनबी बैंक से 12 लाख 40 हजार लूट की है. पांच की संख्या में आए बेखौफ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, लुटेरों ने बैंक खुलते ही यहां के कर्मियों को बंधक बना लिया. इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. मामले की जांच हो रही है.
सके बाद बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपये अपने बैग में भरे और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, लूटपाट के बाद अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया और बैंकमकर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने में लगी है.