लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में अचानक से बदले मौसम के कारण ठंड बढ़ने लगी है. आज सुबह से ही धूप नहीं निकलने के कारण ठंड महसूस होने लगा है. इधर, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पारा भी एक से 2 डिग्री तक नीचे आ सकता है.
वहीं, बुधवार को कुछ देर के लिए पटना के मौसम में बदलाव हुआ और मामूली बूंदाबांदी भी हुई.लेकिन फिर मौसम साफ हो गया. लेकिन आज सुबह से बदले मौसम के कारण ठंड ने अचानक करवट ले ली है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में मौसम में बदलाव के आसार है. हालांकि एक से 2 डिग्री पारा गिरने से ठंड में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले 24 घंटे में पटना का पारा 2 डिग्री नीचे आया है.