लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में प्रेम प्रसंग की एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने उसकी बेटी से प्रेम कर धोखा देने वाले युवक को मार डाला. दरअसल युवक ने उसकी बेटी से शादी का वादा करके दूसरी लड़की से शादी रचा ली. लड़की के पिता कन्हैया को ये बात नागवार गुजरी और उसने अपने बेटे के साथ मिलकर बेटी के प्रेमी सूरज को उसके घर के पास ही गोलियों से भून डाला.
घटना की जानकारी मिलने के बाद फुलवारीशरीफ पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और घटना को अंजाम देनेवाले पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया. इन दोनों से पूछताछ की जा रही है.
बताया जाता है कि सूरज गांव के ही एक लड़की से प्रेम करता था और उससे शादी करने को भी कहता था. यह जानकारी प्रेमिका के घरवालों को जब हुई तो लड़के से पूछा तो उसने भी शादी करने की बात कही. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ता गया. यह देख मृतक सूरज के परिजनों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने गांव के लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद 15 दिन पहले सूरज कि शादी कहीं और करवा दी.
मिली जानकारी के अनुसार जिस दिन से सूरज की शादी हुई उस दिन से ही प्रेमिका के घरवाले नाराज रहने लगे. वे मौके का इंतजार करने लगे. गुरुवार रात मौका देखकर प्रेमिका के पिता ने अपने पुत्र के साथ मिलकर हत्या कर दी. हालांकि, मृतक के सिर में गोली मारकर भागने लगे तो स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल फुलवारीशरीफ पुलिस ने प्रेमिका के पिता कन्हैया और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है.