लाइव सिटीज पटना: बिहार में पंचायत चुनाव का चौथा चरण चल रहा है. चौथे चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण चल रही है. लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि वोटिंग के दौरान कुछ जगहों से गड़बड़ी की शिकायत भी सामने आई. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी लोगों में गांव की सरकार चुनने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. चौथे चरण में जमुई के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. महिला, पुरुष और युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर अपना मतदान कर रहे हैं. सोनो प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. हालांकि यहां पोलिंग एजेंट के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. पोलिंग एजेंट जमीन पर बैठकर अपना काम कर रहे हैं. नक्सलियों के खौफ पर लोगों का उत्साह भारी पड़ रहा है. कतारों में खड़े लोगों का कहना है कि यहां शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
बता दें कि बगहा में वोटिंग के दौरान एक वोटर की मौत की भी खबर आई. सिंगाडी पिपरिया के बूथ नम्बर 63 पर मतदान के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक ढोंढा साह रिटायर्ड होमगार्ड जवान थे. बतातें चलें कि बिहार में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. चौथे चरण के लिए 11318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इस बार 24586 पदों के लिए कुल 75808 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पंचायत चुनाव के परिणाम के लिए उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. चौथे चरण का चुनाव परिणाम 22 और 23 अक्टूबर को आएगा.