
लाइव सिटीज, पटना : पटना विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. चारो तरफ छात्र चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी में गहमा गहमी बड़े जोर-शोर के साथ देखी जा रही है. छात्रों में चुनाव को लेकर उत्सुकता लाजिमी है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से पटना विश्वविद्यालय में राहुल यादव को विश्विद्यालय अध्य्क्ष (राजद) के तौर पर दुबारा चुन लिया गया है. जाहिर है कि राजद छात्र चुनाव में अपनी पूरी ताकत दम ख़म के साथ झोंकेगी.
इस क्रम में छात्र नेता राहुल यादव ने बताया कि छात्र युवाओ के संरक्षक बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव के द्वारा मुझे छात्र राजद पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष पुनः मनोनीत किया गया है. इसके लिए मैं अपने संरक्षक महोदय का आभार प्रकट करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझ पर अपना विश्वास और यकीन बनाये रखा. मैं पूरे जिम्मेदारी के साथ उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.
पटना में बच्चों ने सजायी डांस की महफिल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया मैसेज
राहुल ने साथ-साथ पटना विश्वविद्यालय में अध्यनरत तमाम छात्रों को भी इसके लिए धन्यवाद दिया। मौके पर तमाम छात्र नेता धीरज यादव, पंकज राय ,रवि रंजन, पुष्पेश कुमार, धीरज सिंह यादव, यश यादव, सुजीत कुमार, राजीव कुमार, मुकेश कुमार यादव, गौतम सागर, संतोष लाल, विद्यानन्द विधाता, गगन यादव, अभिषेक गजेंद्र मुन्ना, सन्नी यादव, मनोरंजन कुमार राजा, अवधेश कुमार, रामलाल, विकास कुमार, अहमद हुसैन आरजू, पंकज यादव, गौरव कुमार, हिमांशु राय, जेडी आलम, कृष्णा यादव, सचिन कुमार उर्फ नेता जी, विजय कुमार यादव उर्फ विनीत सहित सैकड़ों छात्रों ने नारेबाजी कर और मिठाईयां बांटकर प्रशन्नता जाहिर की.
Be the first to comment