
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : बिहार में बंगलों को लेकर एक नया विवाद चल पड़ा है. हर किसी के बंगले पर हर किसी की नजर है. इस विवाद में सीएम नीतीश कुमार से लेकर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव भी उलझे हैं. ताजा मामला सीएम नीतीश कुमार के 7, सर्कुलर रोड स्थित बंगले का है. यह बंगला पूर्व सीएम की हैसियत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही आवंटित है.
अब इस बंगले को बिहार के मुख्य सचिव के नाम से आवंटित कर दिया गया है. हालांकि अभी भी इस बंगले में रहेंगे सीएम नीतीश कुमार ही. वजह यह है कि उनके 1, अणे मार्ग स्थित आवास में मरम्मत का काम जारी है. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने यह जानकारी दी है.
बंगला विवाद का एक अन्य मामला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से संबंधित है. तेजस्वी यादव के 5, देशरत्न मार्ग स्थित बंगले पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी की नजर हैं. इस बंगले को मोदी को आवंटित किया गया है, लेकिन तेजस्वी इसे खाली करने को तैयार नहीं हैं. इधर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आज अपना 1, पोलो रोड वाला बंगला खाली कर दिया है. अब वे हार्डिंग रोड स्थित बंगला संख्या 25-A में चले गए हैं.
इस विवाद पर उन्होंने कहा है कि विभाग के आदेश के बाद भी तेजस्वी यादव बंगला खाली नहीं कर रहे हैं. उन्होंने इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है. अब तेजस्वी के बंगला मामले पर उनके बड़े भाई पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि यह बंगला जनता का है. यह गरीब और दलित का बंगला है. उन्होंने मोदी के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके बंगले में मैं खुद रहने चला जाऊंगा.
Be the first to comment