
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इसी दौरान रुपसपुर थाना क्षेत्र तीन अपराधियों को भारी मात्रा में गोली और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी तरफ मनेर थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी डिकेश के साथ – साथ 3 अपराधियों को दबोचने में कामयाब रही है.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुख्यात विकास उर्फ डिकेश अपने साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. इस बात कि भनक पुलिस को लगी. जिसके बाद मनेर थाना पुलिस ने उक्त इलाके में छापेमारी कर डिकेश और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया. यह छापेमारी गुप्त सुचना के आधार पर हुई है.
पुलिस ने छापेमारी में एक इनोवा, 5 बाइक, दो राइफल, 50 राउंड गोली, एक देशी पिस्टल बरामद किया है. बता दें कि कुख्यात डिकेश का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसपर पेट्रोल पंप लूट समेत कई मामले दर्ज है.
ये भी पढ़ें – सीट शेयरिंग पर बोले जीतनराम मांझी – NDA की घोषणा के बाद, महागठबंधन खोलेगी पत्ता
आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में लुटेरें ने लाखों की लूट को अंजाम दिया था. अब इस मामले में पटना पुलिस एक्शन के मूड में है. पटना एसएसपी गरिमा मिलक ने सीए के घर लूट मामले में एसआईटी का गठन कर दिया है. लुटेरों को नहीं छोड़ने के आदेश दे दिए हैं. सिटी SP के नेतृत्व में SSP ने टीम गठित किया है. अब ये टीम इस मामले से जुड़े हर एंगल को खंगालेगी.
Be the first to comment