लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बड़ी खबर राजधानी पटना से है. जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को शराब माफियाओं के द्वारा एएसआई पर हमला मामले में बड़ी सफलता मिली है. मामले में पिटाई करने वाला चौथा आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, जक्कनपुर और गर्दनीबाग पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ – साथ पुलिस ने आरोपी के पास से 800 ट्रेटा पैक भी बरामद किया है. आरोपी गर्दनीबाग के निजी अपार्टमेंट में किराए का फ्लैट ले कर रहा था.
बता दें कि शनिवार को पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित आर ब्लॉक रेलवे गुमटी पर ट्रेन से शराब उतार रहे शराब माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें शराब माफियाओं ने एएसआई आशुतोष राय की जमकर पिटाई कर दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, मौके से तीन पुलिसकर्मी जान बचाकर फरार हो गए. इस घटना का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एएसआई की शराब माफिया बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. एएसआई की वर्दी फट गई है. वो खून से लथपथ हैं, फिर भी शराब माफिया उसे पीट रहे हैं. बाद में ये लोग उसे पकड़कर अपने साथ ले गए. वहीं, 3 पुलिसकर्मी छिपकर भाग रहे हैं.